Prithvi Shaw admits Sachin Tendulkar's advice changed his mindset towards cricket | वनइंडिया हिंदी

2020-04-22 138

In an Instgram Live chat with his Indian Premier League (IPL) franchise Delhi Capitals, the 20-year old who is the youngest Indian to score a Test century on debut, said: “He has had a big influence on me. I first met him when I was eight. He always tells me to play my natural game and according to the situation. Off the field also, he asked me to stay calm.”

युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ सोशल मीडिया पर फैंस से मुखातिब हुए. उनकी आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स ने एक लाइव सेशन रखा जिसमें शॉ ने सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि वो हमेशा सचिन की तरह ही खेलने की कोशिश करते हैं. शॉ ने कहा कि सचिन तेंदुलकर की एक सलाह ने उन्हें आज टीम इंडिया तक पहुंचा दिया है. पृथ्वी शॉ ने फैंस को बताया कि उनके आदर्श सचिन तेंदुलकर ने हमेशा उन्हें अपना स्वाभाविक खेल खेलने की सलाह दी है. साथ ही सचिन ने शॉ को मैदान के बाहर भी शांत रहने के लिए कहा है.

#PrithviShaw #SachinTendulkar #TeamIndia